`RJD नेताओं ने Nitish Kumar को दिखाई उनकी हैसियत`, BJP प्रवक्ता अरविंद सिंह का जबरदस्त हमला
Jan 29, 2023, 19:44 PM IST
महागठबंधन पर भारतीय जनता पार्टी ने जबरदस्त हमला किया है. उदय नारायण चौधरी के लंगड़ी सरकार वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को हैसियत दिखाई है आरजेडी के नेताओं ने. बयानबाजों के लाइन में खड़े हो गए हैं उदय नारायण चौधरी.