RJD MLA संजय गुप्ता के बिगड़े बोल
Jul 27, 2022, 16:04 PM IST
बिजली चोरी पर बात करते हुए RJD विधायक संजय गुप्ता ने आपा खो दिया, दरअसल सीतामढ़ी में बिजली महोत्सव आयोजन के दौरान विधायक ने बिजली विभाग के कर्मियों की तुलना डकैतों से कर दी, यही नहीं बिजली काटने पर पिटाई तक की धमकी दी....देखिए और क्या बोले RJD विधायक !