RJD MLC ने उठाया सवाल...CM Nitish Kumar बोले- चलिए दिखाता हूं विकास
Mar 14, 2023, 01:22 AM IST
बिहार विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान पटना मरीन ड्राइव (Patna Marine Drive) का मुद्दा गूंजा. RJD के MLC सुनील सिंह ने CM नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से पटना मरीन ड्राइव पर सुविधा विस्तार की मांग की इस दौरान उन्होंने सुरक्षा का भी मुद्दा उठाया. जिसपर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तिलमिला उठे .बोले अभी पहले फेज का ही काम हुआ है...बहुत काम बाकी है.....सीएम ने कहा आप मेरे साथ चलिए मैं आपको मरीन ड्राइव दिखाता हूं.