Manoj Jha On Temple Mosque Dispute: मंदिर-मस्जिद विवाद पर क्या बोले मनोज झा? देखें वीडियो
Manoj Jha On Temple Mosque Dispute: मंदिर-मस्जिद विवाद पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा है कि- राजद ने भी इस मामले में हस्तक्षेप दायर किया है. इसी संसद ने कभी एक विधेयक (पूजा स्थल अधिनियम) लाया था, वो भी ऐसे समय में जब गुजरा हुआ पीढ़ी पहले ही बहुत कुछ झेल चुका था, इसलिए यथास्थिति कायम रहनी चाहिए'. देखें वीडियो.