Nitish Kumar की श्रीराम और PM Modi की तुलना रावण-कंस से की, RJD के पोस्टर पर बढ़ा बवाल
Jan 15, 2023, 20:33 PM IST
राजद के पोस्टर को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है. यह पहली बार है की नीतीश की फोटो राजद के पोस्टर पर दिखाई दी है. इस पोस्टर में नीतीश कुमार को कृष्ण और राम के रूप में दिखाया गया है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण और कंस के रूप में दिखाया गया है. इस पोस्टर में तीन हिस्सों में तस्वीरें बंटी हुई हैं. पहले हिस्से में रामायण तो वहीं दूसरे हिस्से में महाभारत और तीसरी में 2024 के चुनाव को लेकर तस्वीर बनाई गई है. नीतीश कुमार की तस्वीर के ठीक सामने पीएम मोदी की तस्वीर बनाई गई है और बीच में एक तीर भी लगाया गया है.