CBI-ED की कार्रवाई से तिलमिलाई RJD
Mar 13, 2023, 09:11 AM IST
CBI और ED की कार्रवाई के बाद RJD तिलमिलाई हुई है.बता दें कि पटना में RJD दफ्तर के बाहर पोस्टर लगाकर BJP पर निशाना साधा गया है.इससे पहले भी Tejashwi Yadav ने अपने ट्वीट के जरिए निशाना साधा था.तो वही अन्य नेताओं ने भी बयान के जरिए BJP पर हमला बोला है