मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के `क्रेडिट` वाले बयान पर राजद ने दी प्रतिक्रिया, देखें वीडियो
Nov 01, 2023, 20:45 PM IST
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान के बाद राजद ने दी प्रतिक्रिया राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान को कुछ लोग गलत अर्थ लग रहे हैं. नीतीश जी के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार चल रही है. 2020 में नौकरी देने का संकल्प तेजस्वी जी ने लिया. 2 वर्षों तक बीजेपी ने नियुक्ति होने नहीं दिया. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने वादे को नीतीश जी के नेतृत्व में लागू किया. अब सोशल मीडिया के प्लेटफार्म से कोई सवाल रोजगार पर करे की कहां गया तो हम रोजगार दे रहे हैं, तो जरूर उसको गिनाएंगे और यह सामूहिक जिम्मेवारी सरकार को क्रेडिट जाता है और इसको अलग करके देखने की कोई जरूरत नहीं है.