Bihar Politics: RJD ने जारी किया `17 महीने का तेजस्वी समर्पण` वाला पोस्टर, इन 9 कामों का लिया श्रेय
Bihar Politics: बिहार में महागठबंधन सरकार में हुए विकास कार्यों का श्रेय कभी तेजस्वी यादव लेते हैं. तो कभी नीतीश कुमार कहते हैं कि बिहार में हमने नौकरी दी हैं. दोनों के बीच विकास कार्यों का श्रेय लेने की होड़ लगी हुई है. इसी बीच आरजेडी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी किया है. वहीं पोस्टर के माध्यम से आरजेडी ने ये बताने की कोशिश कि 17 महीने के नीतीश-तेजस्वी सरकार में किस तरीके से बिहार का विकास किया गया है. जिसमें तेजस्वी यादव का बड़ा योगदान रहा. देखें वीडियो.