RJD प्रवक्ता Mrityunjay Tiwari: `मंथन चिंतन ही करती रह जाएगी बीजेपी`, वहीं मांझी के शराब वाले बयान पर भी दी प्रतिक्रिया
Jan 28, 2023, 19:33 PM IST
भारतीय जनता पार्टी के दरभंगा में हो रही बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा बीजेपी मंथन और चिंतन करती रह जाएगी. अब तो बीजेपी को जितना मंथन चिंतन करना था वह सब बेकार हो गया. बीजेपी की अब उल्टी गिनती शुरू है. बिहार का जो वाजिब हक है वह नहीं दिया जा रहा. चिंतन मंथन में अगर कुछ बिहार का भला करा दे तो जनता समझेगी नहीं तो चिंतन मंथन सब बेकार है. वहीं जितना मांझी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मृत्युंजय तिवारी ने कहा सभी राजनीतिक दलों ने शराबबंदी कानून पर शपथ ली है, नशा मुक्ति के खिलाफ सब है. हमारे नेता का स्पष्ट मानना है की मदिरालय नहीं पुस्तकालय चाहिए, शराब नहीं किताब चाहिए. शराब बुरी चीज है, शराब से क्या हानि होता है सभी को पता है, भला इसका कौन समर्थन कर सकता है . हमारी पार्टी में तो शराब पीने वाले और नशा करने वालों को सदस्य भी नहीं बनाया जाता है.