Shakti Yadav On Budget: RJD प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा- `बजट में बिहार को कुछ भी नहीं मिला`
Shakti Yadav On Budget: केंद्रीय बजट में पर आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बयान देते हुए कहा- 'बिहार को कुछ नही मिला है, निराशा हाथ लगी है. बिहार को छला गया गया है'. इसके आगे आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने और क्या कुछ कहा है. देखिए इस वीडियो में.