लालू यादव की जमानत पर किसे हुआ दर्द? बंटी मिठाई तो भिड़ गए `नेताजी`, हुई धक्का-मुक्की
Mar 15, 2023, 16:22 PM IST
'जमीन के बदले नौकरी' घोटाले के मामले में लालू प्रसाद यादव के परिवार को आज जमानत मिल गई है. जमानत मिलने पर लालू यादव के समर्थक खुसी से विधानसभा के बाहर ही मिठाई बांटने लगे. जिसके बाद सत्ता पक्ष के विधायक और विपक्ष के विधायक आपस में भिड़ गए. मिठाई बांटने के दौरान लालू यादव के समर्थकके साथ भाजपा के कुछ विधायकों से कहासुनी हो गयी.