RJD Vs RSS: PFI के बहाने RJD का संघ पर निशाना | Patna Terrore Module
Jul 23, 2022, 10:33 AM IST
पटना में संदिग्ध आतंकी मॉड्यूल (Patna Terrore Module) के खुलासे के बाद बीजेपी अब बिहार सरकार पर PFI को बैन कराने के लिए दबाव बना रही है. इस मसले पर जेडीयू ने जो रूख दिखाया है उससे यही लगता है कि उसके इरादे बीजेपी से मेल नहीं खा रहे हैं. अब आरजेडी (RJD Vs RSS) ने आरएसएस (RSS) पर सवाल खड़े कर दिए हैं