आरजेडी की MLC प्रत्याशी मुन्नी देवी कपड़े धोते हुए बोलीं- `ऐसे ही भाजपा को धो देंगे`
Jun 09, 2022, 13:50 PM IST
कुछ दिन पहले ही राष्ट्रीय जनता दल ने एमएलसी कैंडिडेट (RJD MLC Candidate) के चयन से सबको चौंका दिया था, आरजेडी ने कपड़े धोकर जीवन यापन कर रही अपनी पुरानी कार्यकर्ता मुन्नी देवी (RJD MLC Candidate Munni Devi) को अपना उम्मीदवार बनाया, जिनका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में कपड़े धोते हुए मुन्नी देवी कह रही हैं कि वे सभा में भाजपा को ऐसे ही धो देंगी...देखिए वीडियो !