RJD की MLC कैंडिडेट मुन्नी देवी धोती हैं कपड़े, Tej Pratap ने दिया भगवत गीता
May 30, 2022, 23:33 PM IST
राष्ट्रीय जनता दल ने एमएलसी कैंडिडेट (RJD MLC Candidate) के चयन से सबको चौंका दिया है. आरजेडी ने कपड़े धोकर जीवन यापन कर रही अपनी पुरानी कार्यकर्ता मुन्नी देवी (RJD MLC Candidate Munni Devi) को अपना उम्मीदवार बनाया है. मुन्नी देवी के पास मोबाइल फोन तक नहीं है. मुन्नी देवी को जब इसकी जानकारी मिली तो वो भावुक होकर रो पड़ीं. मुन्नी देवी ने इसके लिए लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती (Lalu Prasad Yadav, Rabri Devi, Tejashwi Yadav, Misa Bharti) को शुक्रिया कहा. मुन्नी देवी को तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) खुद गाड़ी चलाकर घर तक छोड़ने भी गए. तेज प्रताप यादव ने कहा कि जो लोग कहते हैं कि आरजेडी परिवारवाद की पार्टी है, उन्हें करारा तमाचा लगा है. युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहेब और रोहतास के अशोक पांडे को भी एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election) के लिए आरजेडी ने उम्मीदवार बनाया है.