पटना: आरके सिन्हा के समर्थकों ने रविशंकर प्रसाद को दिखाया काला झंडा
Mar 26, 2019, 13:27 PM IST
एयरपोर्ट पर बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़े. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के पहुंचते ही आरके सिन्हा के समर्थक काला झंडा दिखाने लगे. काला झंडा दिखा रहे लोगों की रविशंकर प्रसाद के समर्थकों ने पिटाई कर दी. इसके बाद पटना एयरपोर्ट का इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. दरअसल आरके सिन्हा के समर्थक लंबे समय से पटना साहिब सीट पर दावा कर रहे थे और रविशंकर प्रसाद को टिकट मिलने से नाराज बताए जा रहे हैं.