Bihar Politics: Madhaw Anand का राजद पर करारा प्रहार, कहा- `बिहार में RJD के लोग ही बेचते हैं शराब`
Madhaw Anand On RJD: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद ने राजद पर करारा प्रहार किया है. दरअसल, माधव आनंद ने बिहार में लागू शराबबंद के सहारे आरजेडी पर निशाना साधा है. उन्होंने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि- 'आरजेडी के लोग ही शराब बेचने और सेवन करने का काम करते हैं'. इसके अलावा माधव आनंद ने और क्या कुछ कहा है. देखिए इस वीडियो में.