Bhagalpur Smart City में पिछले साल बनी सड़क धंस गई, गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल
Jun 30, 2023, 15:32 PM IST
साल भर पहले बनी थी सड़क, सीजन की पहली बारिश में धंस गई. भागलपुर में पहली बारिश ने स्मार्ट सिटी की खोल दी पोल. बारिश से बरारी पोलटेक्निक कॉलेज के पास सड़क धंसी. बालू लोडेड हाइवा गुजर रही थी कि अचानक सड़क धंस गई. जेसीबी की मदद से हाईवा को बाहर निकाला गया. सड़क धंसने से गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल, पिछले वर्ष ही बनी थी.