JDU प्रदेश अध्यक्ष Umesh Kushwaha के Petrol Pump पर लूट
Oct 08, 2022, 06:44 AM IST
हाजीपुर : अपराधियों के दुस्साहस की वारदात एक बार फिर वैशाली जिला में सामने आई है. महनार थाना क्षेत्र के बोडर स्थित बिहार जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने आए बाइक सवार तीन युवकों ने पैसे मांगने पर फायरिंग कर दी और नोजल मैन के पास मौजूद 15 हजार रुपये से भरा बैग भी लूट लिया....देखिए पूरी ख़बर !