Rocketry : आर माधवन की फिल्म `रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट` हुई रिलीज
Jul 01, 2022, 11:22 AM IST
आर माधवन की 'रॉकेटरी: द नांबी इफेक्ट' रिलीज हो गई है. इस फिल्म का निर्देशन खुद आर माधवन ने किया है. यह फिल्म पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित रॉकेट वैज्ञानिक नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित है. भारत के एक बेहतरीन अंतरिक्ष वैज्ञानिक के साथ हुए अन्याय की कहानी.