JNKT Madhepura: 800 करोड़ के अस्पताल का हाल बेहाल, MRI और X-Ray सेंटर सालों से बंद
JNKT Madhepura: एक ओर बिहार को इन दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जीपी नड्डा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलाकर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सौगात दिए जा रहे हैं और राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को फर्स्ट क्लास करने का भरोसा दिला रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर मधेपुरा में 800 करोड़ की लागत से बना जेएनकेटी यानी कि जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल का हाल बदहाल नजर आ रहा है. उद्घाटन के बाद से ही ये हॉस्पितल इलाज को लेकर तो नहीं लेकिन कुव्यवस्था को लेकर हमेशा से चर्चा में रहा है. इतना ही नहीं चिकित्सकों और कर्मचारियों के अभाव में पिछले दो वर्षो से अस्पताल के एमआरआई सेंटर और अल्ट्रासाउंड सेंटर में ताला लगा हुआ है. देखें वीडियो.