Patna News: पटना में +2 अतिथि शिक्षकों का हंगामा, गर्दनीबाग में किया धरना प्रदर्शन
रोहित Oct 15, 2023, 19:41 PM IST पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर अतिथि शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया और नारेबाजी की. अतिथि शिक्षकों की मांग है कि +2 अतिथि शिक्षकों की सेवा 60 वर्ष हो, सरकार शिक्षक का दर्जा दे. अपने छोटे बच्चे के साथ प्रदर्शन में शामिल होने पहुंची ज्योति रानी ने कहा कि हम पिछले 6 साल से काम कर रहे हैं लेकिन हमें किसी भी तरह की सुविधा नहीं दी जा रही है. ऐसी कठिन परिस्थिति को सहते हुए हमने अपने बच्चों के लिए काम किया है और सरकार सभी लोगों को वेतन वृद्धि और स्थायीकरण दे रही है, लेकिन हमारे लिए चुप्पी साध ली गयी है.