Caste Census पर NDA में घमासान, तेजस्वी बोले- सीएम 3 दिनों में करें रुख साफ, सहनी देंगे 4 करोड़ रुपए
Sep 25, 2021, 12:44 PM IST
महागठबंधन ने कहा है कि केन्द्र सरकार ने यह साफ कर दिया है कि वह जातीय जनगणना नहीं कराएगी। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस मसले पर अपना स्टैंड साफ करना होगा। बिहार भाजपा को भी यह साफ करना होगा कि वह केन्द्र के रुख से सहमत है या असहमत। क्योंकि बिहार विधानसभा से इस संबंध में पारित प्रस्ताव पर उनकी सहमति थी। सीएम नीतीश का रुख सामने आने के बाद महागठबंधन आगे की रणनीति तय करेगा। महागठबंधन में शामिल सभी दलों के नेताओं के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मसले पर शुक्रवार को बैठक की।