कृषि मंत्री Sudhakar Singh के बयान पर बवाल.कहा-`अधिकारी चोर...मैं चोरों का सरदार`
Sep 13, 2022, 08:22 AM IST
बिहार में नई गठबंधन से बनी नई नीतीश सरकार की परेशानी सरकार के ही मंत्रियों की वजह से खड़ी होती दिख रही है...आरजेडी कोटे से नीतीश सरकार (Nitish Kumar) में कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) ने कृषि विभाग के अधिकारियों को चोर कह दिया और खुद को उनका सरदार बता दिया है...देखिए पूरी ख़बर...