Patna News: गांधी जी के गीत ईश्वर-अल्लाह तेरे नाम पर मचा बवाल, गायिका देवी को मांगनी पड़ी माफी
Patna News: बिहार की राजधानी पटना के बापू सभागार में कल यानी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती मनाई जा रही थी. इस मौके पर भोजपुरी की प्रसिद्ध गायिका देवी अपनी प्रस्तुति दे रही थी. गायिका देवी ने ज्योहिं रघुपति राघव राजा राम गीत शुरू किया. ईश्वर अल्लाह तेरे नाम लाइन पर बवाल हो गया. दरअसल, भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने इस लाइन का विरोध कर दिया और कार्यक्रम में अड़ंगा डालने की कोशिश की. भाजपा के कार्यकर्ताओं का कहना था कि स्टेज पर यह गीत नहीं गाया जाए. यही वजह रही कि कार्यक्रम में काफी हंगामा हुआ. जिसका वीडियो भी सामने आया है. देखें वीडियो.