Vishnupad Mandir में गैर-हिन्दू मंत्री की एंट्री पर बवाल
Aug 25, 2022, 16:39 PM IST
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार सरकार के मंत्री इजरायल मंसूरी गया में विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह तक पहुंच गए, इसके बाद विष्णुपद मंदिर का शुद्धिकरण किया गया... विष्णुपद मंदिर में मंसूरी की एंट्री पर सियासी (Vishnupad Temple Controversy ) भूचाल खड़ा हो गया है, इन सब के बीच मंसूरी को बर्खास्त करने की मांग भी तेज हो गई है...देखिए पूरी ख़बर !