सावन की पहली सोमवारी पर हाजीपुर के बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर में शुरू हुआ रुद्राभिषेक, उमड़ी भक्तों की भीड़
Jul 10, 2023, 14:21 PM IST
Rudrabhishek in Baba Pataleshwar Nath temple: बिहार के हाजीपुर स्थित बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. सावन की पहली सोमवारी के मौके पर मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर नाचते नजर आए. सुबह 3:00 बजे से रुद्राभिषेक और महाआरती के बाद बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर में भक्तों के लिए पूजा और जलाभिषेक के लिए मंदिर के दरवाजे खोल दिए गए हैं, जो बोल बम और हर हर महादेव के नारे के साथ बाबा से प्रार्थना कर रहे हैं. मंदिर के अंदर हजारों की संख्या में युवतियां और महिलाएं बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक करती हैं. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर की ओर से चार लाइन लगाकर श्रद्धालुओं को मंदिर के अंदर प्रवेश कराया जा रहा है. मंदिर के अंदर हर-हर महादेव, बोल बम के नारों से पूरा मंदिर गूंज उठा और श्रद्धालु भक्ति में डूब गये. सावन की पहली सोमवारी के जलाभिषेक के साथ ही भक्तों के पूजा पाठ का सिलसिला शुरू हो गया है.