Bhagalpur के नवगछिया में गंगा की धार से कटी ग्रामीण सड़क, सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बर्बाद
Thu, 17 Aug 2023-5:41 pm,
भागलपुर के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत सिमरिया चौंक से एनएच 31 के बीच बनी सड़क अज़माबाद के समीप गंगा के धार से कट गई. जिसके बाद दर्जनों गांवों का सम्पर्क मुख्य सड़क से कट गया. जिससे खेतों में पानी जमा हो गया, वहीं सैकड़ों एकड़ में लगी फसल डूब गई. जिससे किसानों का लाखो का नुकसान हुआ है. सात करोड़ की लागत से पाँच किलोमीटर तक सड़क का निर्माण किया गया था. गंगा में करंट से सड़क बीचोबीच कट गया. वहीं अब गावों के लोग नाव का सहारा लेकर किनारे पर पहुंच रहे हैं. जिससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि हम आपको बता दें कि भागलपुर में गंगा का जलस्तर घट रहा है. गंगा 33.20 मीटर से 32.90 मीटर पर पहुंच गया है. जलस्तर घटने से दियारा इलाके के लोग राहत की सांस ले रहे हैं. वही नवगछिया में सड़क के कट जाने से हजारों की आबादी प्रभावित हो गयी है.