Jehanabad News: जहानाबाद में रूसी कलाकारों ने बिखेरा अपना जलवा, प्रदर्शन देख झूम उठे लोग
Nov 28, 2023, 07:49 AM IST
Jehanabad News: जहानाबाद में समय के साथ-साथ यहां की फिजा कितनी बदल गई है.कभी इसी नवंबर महीने में नक्सलियों की बंदूकें गरजती थी और अब यहां थिरक रहे है विदेशी कलाकार. इसमें भी एक या दो नहीं बल्कि 15 रूसी कलाकारों ने अपने नृत्य और संगीत से लोगों का मन मोह लिया. जहानाबाद में विदेश मंत्रालय एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में पहली बार इंडो रशियन कल्चर प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, घोसी विधायक रामबली सिंह यादव, डीएम रिची पांडेय एवं आईसीससीआर के डायरेक्टर ताविशी बहल पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में रूसी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक लोक नृत्य एवं संगीत का प्रदर्शन किया.