Saanp Ka Video: बिल्ली और सांप के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, लगे चांटे ही चांटे
Jun 16, 2023, 20:51 PM IST
Saanp Ka Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमे बिल्ली को सांप पर बार - बार हमला करते देखा जा सकता है. बिल्ली ने सांप पर इतनी बार हमला किया कि उसका बुरा हाल हो गया. वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया. बिल्ली और सांप के बीच जबरदस्त लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.