सचिन ने युवराज को बर्थडे विश करते हुए शेयर किया वीडियो, फैन्स ने कहा सर गाना तो दूसरा लगा लेते
Wed, 14 Dec 2022-8:00 pm,
युवराज सिंह के बर्थडे पर सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया खास वीडियो. मास्टर ब्लास्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें दोनों को तेज हवा के सामने अपने बाल खोलते हुए देखा जा सकता है. वीडियो का बैकग्राउंड म्यूजिक 3 इडियट्स फिल्म का बेहद लोकप्रिय गाना 'बहती हवा सा था वो' है. जिसे सुनने के बाद एक यूजर ने कमेंट किया, सर आप गाना चेंज कर देते.