Sachin Tendulkar ने Brad Hogg को ऐसे दिखाई थी औकात | India VS Australia | Cricket Rivalry
Oct 26, 2023, 19:06 PM IST
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और ब्रैड हॉग (Brad Hogg) से जुड़ा हुआ एक किस्सा शायद आप नहीं जानते होंगे. इस शानदार मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता था और भारत को 291 रनों का लक्ष्य दिया था. उसके बाद मैदान पर जो कुछ भी हुआ वो यादगार बन गया. उस मैच में क्या खास हुआ था, जानने के लिए देखें वीडियो.