सचिन तेंदुलकर मुंबई हाफ मैराथन के पांचवें संस्करण को दिखाएंगे हरी झंडी
Aug 20, 2022, 13:57 PM IST
हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाएंगे सचिन तेंदुलकर. कोविड-19 के बाद फिर से हाफ मैराथन होगी. इसमें 13 हजार 500 से ज्यादा धावक हिस्सा लेंगे. हाफ मैराथन तीन अलग-अलग कैटेगरी में होगी. 21 किमी वर्ग में चार हजार से अधिक धावक भाग लेंगे. 10 किमी वर्ग में सात हजार धावक और 5 किमी वर्ग में 2.5 हजार धावक भाग लेंगे. हाफ मैराथन बीकेसी के जियो गार्डन में शुरू और खत्म होगी. हाफ मैराथन 21 किमी केटेगरी सुबह 5:15 बजे शुरू होगी. सुबह 6.20 बजे 10 किमी केटेगरी. सुबह 8 बजे शुरू होगी 5 किमी की केटेगरी. इसमें भारतीय नौसेना के दो हजार से ज्यादा धावक भी हिस्सा लेंगे. सबसे उम्रदराज पुरुष प्रतिभागी की उम्र 82 साल और महिला की उम्र 72 साल है. सबसे छोटा धावक सात साल की लड़की और आठ साल का लड़का है.