Video: पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए Sachin Tendulkar ने चुना अनोखा तरीका, कैप्शन में लिखा `पेड़ प्रमोशन`
Jan 22, 2023, 23:56 PM IST
Sachin Tendulkar Viral Video: सचिन तेंदुलकर अक्सर सोशल मीडिया पर अपने दिलचस्प पलों को साझा करते रहते हैं. इस बार सचिन तेंदुलकर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर यह नया वीडियो शेयर किया है. सचिन तेंदुलकर ने कैप्शन में व्यंग्यात्मक तरीके से लिखा है "पेड़ प्रमोशन". सचिन तेंदुलकर कैप्शन के जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं. इस वीडियो में सचिन लंबी डंडी से पेड़ से अमरूद तोड़ते नज़र आ रहे हैं. देखें सचिन तेंदुलकर का यह वायरल वीडियो.