Sachin Tendulkar T20 World Cup : बीच पर ही मछली खाते नजर आए सचिन तेंदुलकर, देखते ही वायरल हो गया वीडियो
Nov 09, 2022, 14:00 PM IST
Sachin Tendulkar T20 World Cup : वेकेशन पर गोवा गए हैं सचिन तेंदुलकर. जहां वो गोवा बीच पर मछुआरों के साथ एंजॉय कर नजर आ रहे हैं.क्रिकेटर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो गोवा के बीच पर ही मछली खाते नजर आ रहे हैं.