Motihari News: मॉब लिंचिंग के शिकार बने एक साधु, ग्रामीणों ने जमकर कर दी पिटाई
Motihari News: बिहार के मोतिहारी में एक साधु मॉब लिंचिंग के शिकार बन गए. घटना गोविंदगंज थाना क्षेत्र के टिकुलिया गांव की बताई जा रही है. जहां सिरनी मठिया के नागा बाबा अपनी बाइक से जा रहे थे. तभी टिकुलिया गांव में एक युवक उनके मोटरसाइकिल से सट गया. हालांकि, बताया जा रहा है कि युवक जख्मी नहीं हुआ था. फिर भी साधु को पकड़कर पोल में बांध दिया. जिसके बाद ग्रामिणों ने साधु की पिटाई शुरू कर दी. देखें वीडियो.