जिला प्रशासन की ओर से बिहार शरीफ शहर में निकाला गया सद्भावना मार्च
Apr 04, 2023, 16:11 PM IST
बिहारशरीफ शहर में जिला प्रशासन द्वारा सद्भावना मार्च निकाला गया. पूरे शहर का भ्रमण किया. मंत्री श्रवण कुमार, डीएम शशांक शुभंकर, पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा सहित मीडियाकर्मी सहित हजारों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे. बिहारशरीफ में तनाव के चार दिन बाद आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए शहर में सद्भावना मार्च निकाला गया. इस सद्भावना मार्च के माध्यम से यह संदेश देने का काम किया गया कि देश में शांति, प्रेम और भाईचारे का माहौल है.