Safer Internet Day 2023 : क्या आपका बच्चा फोन में देखता है गंदी site, तो हो जाइए सतर्क ?
Feb 07, 2023, 14:33 PM IST
Safer Internet Day : सोशल मीडिया, इंटरनेट, साइबर, स्मार्ट फ़ोन ये सब हमारे जीवन का हिस्सा बन चुके हैं , अब इन सब के बिना जीवन की कल्पना संभव नहीं है, आज है safer internet डे , विश्व भर के साठ प्रतिशत से ज़्यादा लोग रोज़ाना इंटरनेट का प्रयोग करते हैं , दुनिया में हमारा देश एक यूज़र के लिहाज़ से दूसरे नंबर पर पहुँच चुका है , लेकिन ये सुविधा हमारे दैनिक जीवन में नये नये ख़तरे भी ले कर आ रही है.