Sagittarius Horoscope Today, December 11, 2022: आज का धनु राशिफल, मन शांति का अनुभव करेगा
Sat, 10 Dec 2022-11:33 pm,
Sagittarius Horoscope December 11, 2022: कम मेहनत में अधिक की प्राप्ति होगी. गुरुजनों पेरेंट्स का आशीर्वाद प्राप्त होगा. मन काफी शांति का अनुभव करेगा. क्या करें- रोजमर्रा की समस्याओं से मुक्ति के लिए घर की साफ सफाई रखें. घर के बाहर प्रातः काल गंगाजल छिड़कें. क्या ना करें- कभी भी अस्त-व्यस्त तरीके से जूते चप्पल ना खोलें. उपाय-पीले रंग का सुगंधित रुमाल पास में रखें. हल्दी का सेवन करें.