Sagittarius Horoscope Today, December 15, 2022: स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं रहेगी
Dec 14, 2022, 22:55 PM IST
Sagittarius Horoscope December 15, 2022: धनु-इस समय स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं रहेगी. कोई गुप्त रोग प्रकट हो सकता है, अतः सावधान रहने की आवश्यकता है. आय के साधन बढेंगे। नौकरी पेशा लोगों के लिए समय शुभ है. क्या करें- किसी पवित्र जगह पर बैठकर रामायण का पाठ करें. क्या नहीं करें- खाना पूरा बनने तक उसको झूठा नहीं करें, अपने इष्ट को भोग लगाएं फिर प्रसादी ग्रहण करे. उपाय- ऊंचाई से गिरते हुए झरने की तस्वरी या झरना घर में लगाएं.