Sagittarius Horoscope Today, December 2, 2022: अचानक धन लाभ की संभावना
Dec 01, 2022, 23:00 PM IST
Sagittarius Horoscope December 2, 2022: शुक्रवार के दिन कार्य-क्षेत्र में समस्याएं आ सकती है. मित्रों, सहयोगियों के साथ आपने जो संबंध बनाए है, उन्हें बिगड़ने न दें. लोकप्रियता, कामयाबी के नतीजे शानदार रहेंगे. सहजता से आप बहुत कुछ पा लेंगे. अचानक धन का लाभ, विरासत में कुछ मिलने तथा जीत की सम्भावना है.
आज क्या करें- शुक्रवार के दिन अपनों से बड़ों का आदर करें और घर आएं अतिथि का सत्कार करें.
आज क्या नहीं करें- शुक्रवार के दिन अपने कार्य का घमंड नहीं करें. उपाय- शुक्रवार के दिन हरी सब्जियां और चारा गाय को खिलाएं.