Sagittarius Horoscope Today: आज का धनु राशिफल 10 नवंबर, काम की स्थिति मध्यम रहेगी
Nov 09, 2022, 23:44 PM IST
Sagittarius Horoscope Today: आज मार्गशीर्ष मास का पहला गुरुवार है. आज काम की स्थिति मध्यम रहेगी. हालांकि मन में तरह-तरह के विचार उत्पन्न होंगे, जिससे मंथन होगा. अभी यात्राओं को स्थगित रखें और मित्रों का सहयोग मिलेगा. आज क्या करें- आज मार्गशीर्ष मास के पहले गुरुवार के दिन सत्य को अपनाएं और आलस्य का त्याग करें. आज क्या ना करें- आज मार्गशीर्ष मास के पहले गुरुवार के दिन बड़े बुजुर्गों और वरिष्ठ लोगों की सलाह की अवहेलना नहीं करें.