टीचर की विदाई पर फूट-फूटकर रोए बच्चे, खुद भी आंसू नहीं रोक सके शिक्षक, देखिए वीडियो
Jul 21, 2022, 12:33 PM IST
किसी छात्र के जीवन में माता-पिता के बाद यदि ईश्वर के बराबर किसी का स्थान है तो वो शिक्षक का है, जो कर्तव्यपथ का ईमानदार राही हो. ऐसा ही एक मामला बिहार के सहरसा जिले के सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र से आया है जहां एक प्रधानाध्यापक के तबादले के बाद छात्र और प्रधानाध्यापक का भावुक करने वाला एक वीडियो सामने आया है.