Saharsa: जमीन विवाद को लेकर खेत में मारपीट, महिला समेत कई लोग घायल, वीडियो वायरल
सौरभ झा Wed, 17 Jul 2024-3:10 pm,
सहरसा जिले के सोनवर्षा कचहरी ओपी क्षेत्र के खड़गपुर गांव में जमीनी विवाद के दौरान धान रोपते समय दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि कई लोग लाठी-डंडों से लैस होकर एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं. इसमें एक महिला को बेरहमी से पीटा गया, जिसमें दूसरी पक्ष की महिलाएं भी शामिल थीं. महिला का बेटा बचाने पहुंचा, तो उसे भी पीटा गया. इस घटना में सरस्वती देवी समेत कई लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित पक्ष ने पिंटू साह, संजय साह, प्रभु साह, बौकू साह, प्रमिला देवी और काजल कुमारी समेत अन्य पर पिटाई का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. वायरल वीडियो 15 जुलाई का बताया जा रहा है, जब पीड़ित महिला अपने परिवार के साथ धान रोपने गई थी और विवाद हो गया. जी मीडिया वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.