Unique Temple Story: पाताल से निकला है यहां का चमत्कारी शिवलिंग, मंदिर का रोचक इतिहास जान हो जाएंगे हैरान
Jul 03, 2023, 19:26 PM IST
Unique Temple Of Bihar: सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत बलवाहाट में मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध बाबा मटेश्वर धाम मंदिर. बाबा मटेश्वर धाम मंदिर में एक अद्भुत शिवलिंग है जो अपने आप अंकुरित हुआ है. बतया जा रहा है की काले पत्थर का यह चमत्कारी शिवलिंग पाताल से निकला हुआ प्रतीत होता है. जानिए इस मंदिर से जुड़े रोचक तथ्य.