जेल शिफ्ट होने से पहले आजम खान ने किया बड़ा दावा, कहा-`हमारा एनकाउंटर भी हो सकता है`
Oct 22, 2023, 17:44 PM IST
समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खान को आज जब रामपुर जेल से निकालकर सीतापुर जेल शिफ्ट किया जा रहा था. इस दौरान उन्होंने कहा कहा कि, 'हमारा एनकाउंटर भी हो सकता है...कुछ भी हो सकता है.'