Lok Sabha Election 2024 Samastipur Seat: जननायक Karpoori Thakur की जन्मभूमि है समस्तीपुर लोकसभा सीट, 2024 में कैसे हैं यहां चुनावी समीकरण?
Lok Sabha Election 2024 Samastipur Seat: समस्तीपुर लोकसभा सीट का इतिहास काफी दिलचस्प रहा है. बता दें कि यह जननायक कर्पूरी ठाकुर की कर्मभूमि भी है. कुछ लोगों का मानना है कि इसका पुराना सोमवती था जो बदलकर सोम वस्तीपुर और फिर बदलकर समस्तीपुर कर दिया गया था. इस सीट पर आज तक बीजेपी चुनाव नहीं जीत पाई है. हालांकि 2014 और 2019 के मोदी लहर में यह सीट एनडीए के सहयोगी पार्टी एलजेपी के खाते में गई थी. तब दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने यहां से अपने छोटे भाई रामचंद्र पासवान को उतारा था. उसके बाद वे दोनों बार जीतकर संसद पहुंचे. हालांकि, 2019 में रामचंद्र के निधन के बाद उपचुनाव कराना पड़ा था, जिसमें उनके बेटे प्रिंस राज चुने गए. देखें वीडियो.