Sammed Shikarji Controversy : Ranchi में जैन समाज के लोगों ने निकाला मौन जुलूस
Jan 04, 2023, 15:44 PM IST
Sammed Shikarji Controversy : जैन तीर्थ श्रीसम्मेद शिखरजी को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने को लेकर जैन समाज में जबरदस्त आक्रोश है....जगह-जगह जैन समाज के लोग विरोध प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज करा रहे है....इसी कड़ी में आज रांची में भी जैन समाज के लोगों ने जुलूस निकालकर अपनी नाराजगी जाहिर की....देखिए पूरी ख़बर...