Sammed Shikharji controversy : सुलझ गया सम्मेद शिखरजी विवाद !
Jan 07, 2023, 15:44 PM IST
Sammed Shikharji controversy : सम्मेद शिखर जी का विवाद अब सुलझता नजर आ रहा है...केन्द्र सरकार ने इस मुद्दे को लेकर समिति बनाई है...अब सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने भी समस्या के जल्द समाधान की बात कही है...तो केन्द्र के इस फैसले के बाद जैन समाज में भी खुशी का माहौल है....देखिए पूरी ख़बर...