`नीतीश का बयान इतना अच्छा लगा तो तेजस्वी उन्हें अपना टीचर नियुक्त कर लें`: Samrat Chaudhary
Nov 07, 2023, 22:37 PM IST
जनसंख्या जनसंख्या नियंत्रण के ऊपर मुख्यमंत्री के द्वारा सदन में कही गई बातों पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि आप क्या बोल रहे हैं, लोकतंत्र में जहां यहां बहने बैठी हुई हो और हम लोग बार-बार कह रहे थे आप गार्जियन हैं इस तरह का बयान मत दें. नीतीश कुमार को क्या हो गया है पता नहीं चल रहा है. जांच का विषय है. इतना तो साफ-साफ किताब में भी नहीं लिखा जाता है यदि डिप्टी सीएम साहब को अच्छा लगा है तो अपना टीचर नियुक्त कर लें.