`3 मई को सासाराम आ रहा हूं, रोकने के लिए जितनी ताकत है लगा लें`, सम्राट चौधरी की खुली चुनौती
May 02, 2023, 15:55 PM IST
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा रामनवमी पर्व पर क्या हुआ. सासाराम दंगों को लेकर प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाने वाले हमारे पूर्व विधायक को घटना के एक महीने बाद गिरफ्तार कर लिया गया. इससे साफ हो गया है कि सासाराम में गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन साजिश रच रहा था. उन्होंने कहा कि एक महीने तक पुलिस यह पता नहीं लगा पाई कि अपराधी कौन है. सम्राट चौधरी ने कहा कि वह 3 तारीख को सासाराम जा रहे हैं और वहीं धरने पर बैठेंगे. नीतीश कुमार की सरकार को जो भी ताकत लगानी है लगाएं, वह 5 तारीख को बिहारशरीफ का दौरा भी करेंगे.